नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण की रोकथाम को लेकर दिल्ली सरकार सख्त है। स्कूली छात्र साफ हवा में सांस लें, इसके लिए सरकार पहले चरण में दस हजार कक्षाओं में एयर प्यूरीफायर लगाएगी। दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार लंबे समय के प्रशासनिक सुधारों और नीतिगत उपायों के जरिए प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान उन्होंने पूर्व आप सरकार पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि हम लंबे समय के प्रशासनिक उपायों से प्रदूषण की समस्या से निपट रहे हैं। सूद के मुताबिक 38 हजार कक्षा हैं। इनमें चरणबद्ध तरीके से एयर प्यूरीफायर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे स्मार्ट तरीके से पढ़ाई करें और साफ हवा में सांस लें। प...