गाजीपुर, सितम्बर 17 -- सेवराई । सेवराई स्थित गांव में स्थित परिषदीय स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने के मामले में बुधवार को उपजिलाधिकारी संजय यादव के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जमीन की पैमाइश कर रिपोर्ट तैयार की। इस कार्रवाई से ग्रामीणों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही अतिक्रमण हटाकर स्कूल की जमीन को मुक्त करा दिया जाएगा। मंगलवार को सेवराई गांव के प्रधान सुभाष यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एसडीएम संजय यादव को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें मांग की गई थी कि विद्यालय की परती भूमि पर अवैध रूप से झोपड़ी डालकर कब्जा कर बैठे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अतिक्रमण करने वाले लोग गांव के नहीं बल्कि बाहरी हैं, जो अन्य गांवों के निवासी हैं। वे स्कूल की जमीन पर कब्जा क...