एक संवाददाता, दिसम्बर 4 -- बिहार के अररिया जिले में BPSC शिक्षिका शिवानी वर्मा मर्डर केस में पुलिस ने रंजीत कुमार नाम के एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। नरपतगज प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कन्हैली में कार्यरत 24 साल की शिक्षिका शिवानी की बुधवार सुबह स्कूल जाने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की रहने वाली थी। गिरफ्तार आरोपी शिक्षक रंजीत कुमार वर्मा भी यूपी के वाराणसी का रहने वाला है। वह शिवानी के स्कूल कैंपस में संचालित उच्च विद्यालय का शिक्षक है। शुरुआती जांच में यह मामला सरकारी स्कूल की एक तरफा प्रेम कहानी का निकला। बताया जा रहा है कि टीचर शिवानी वर्मा से स्कूल में ही पढ़ाने वाला शिक्षक रंजीत कुमार वर्मा एकतरफा प्रेम करता था। वह उस पर शादी के लिए लगातार दबाव बना रहा था। इनकार करने पर वह शिवानी को...