रांची, नवम्बर 17 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में ठंड की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 40 लाख छात्र-छात्राओं को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अबतक न तो नई पोशाक मिल पाई है और न ही स्वेटर या जूता-मोजा खरीदने के लिए राशि जारी की गई है। ठिठुरन भरी सुबह में स्कूली बच्चे पुरानी पोशाक और स्वेटर पहनकर आ रहे हैं। कई स्कूलों में तो बच्चे बिना स्वेटर के आ रहे हैं या निर्धारित रंग से अलग स्वेटर पहनकर आ रहे हैं। लगातार बढ़ती ठंड के बावजूद राशि का वितरण न होना बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ माना जा रहा है। राशि वितरण की स्थिति राज्य में डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण) से राशि सीधे छात्रों के बैंक खातों में भेजी जाती है। कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए दो सेट पोशाक और अन्य सामग्री के लिए 2200 रुपये मिलते हैं...