मधुबनी, अप्रैल 17 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। सरकारी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है, लेकिन बच्चों की संख्या के मुकाबले किताबों की आपूर्ति कम होने से वितरण में भारी परेशानी आ रही है। स्थिति यह है कि शिक्षकों को खुद प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) तक दौड़ लगानी पड़ रही है ताकि उनके स्कूल के बच्चों के लिए किताबें मिल सकें। जबकि बीआरसी की यह जवाबदेही है कि वह सभी स्कूलों तक समय पर पुस्तकें पहुंचाए। झंझारपुर प्रखंड में कुल 133 प्राथमिक व मिडिल स्कूल है। इसमें वर्ग एक से आठवीं कक्षा में नामांकित बच्चों की संख्या लगभग 32 हजार है। नए सत्र के लिए सभी क्लास के बच्चों को पुस्तकें उपलब्ध करानी है। इसके लिए छह महीने पहले ही प्रखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से स्कूल व कक्षा के हिसाब से कुल नामांकित बच्चों के लिए डिमांड भेजी गई थी। लेकिन एक ...