भागलपुर, अप्रैल 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा 'चहक अभ्यास पुस्तिका और संसाधन सामग्री की आपूर्ति की प्रक्रिया जारी है। पहली कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया 15 अप्रैल तक चलेगी। इस दौरान उन बच्चों को भी नामांकित किया जाएगा, जो अगले 6 माह में 6 वर्ष पूरे करने वाले हैं। इसके बाद 21 अप्रैल से सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा एक में नामांकित बच्चों के लिए स्कूल तत्परता कार्यक्रम 'चहक शुरू होगा। यह कार्यक्रम निपुण बिहार मिशन के तहत तीन महीने तक चलेगा। जिसका उद्देश्य बच्चों को स्कूल वातावरण के लिए मानसिक रूप से तैयार करना है। इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग और संचालन की जिम्मेदारी समग्र शिक्षा के सहयोग से जिला और प्रखंड स्तर पर होगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिला और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है...