जमशेदपुर, जून 12 -- राज्य सरकार की स्वस्थ झारखंड, समृद्ध झारखंड का सपना पूरा करने व 11वीं योग दिवस को सफल बनाने के उद्देश्य से स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। इसमें पूरे राज्य के लाखों विद्यार्थी व शिक्षकों ने एक साथ भाग लिया। सुबह 7.15 से आठ बजे तक कार्यक्रम चला। योग प्रोटोकॉल का यह अभ्यास 20 जून तक सभी विद्यालयों में कराया जायेगा। इस कार्यक्रम में सभी जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रभाग प्रभारी, बीइइओ, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी ने भाग लिया। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य के सभी स्कूलों में योगाभ्यास का भव्य कार्यक्रम होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...