रांची, नवम्बर 7 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के सभी सरकारी स्कूल, सहायता प्राप्त गैर सरकारी स्कूल (अल्पसंख्यक सहित), कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय और मॉडल विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा 16, 17 और 18 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (जेसीईआरटी) ने परीक्षा की तिथि तय करते हुए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) एवं जिला शिक्षा अधीक्षकों (डीएसई) को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला शिक्षा अधीक्षकों को जिला स्तर पर नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। दो पालियों में होगी परीक्षा यह अर्धवार्षिक परीक्षा कक्षा 1 से 7वीं तक के बच्चों के लिए होगी। कक्षा 1 और 2 के बच्चों की मौखिक परीक्षा ली जाएगी, जबकि कक्षा 3 से 7वीं तक के बच्चों के ल...