धनबाद, नवम्बर 8 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता जिले के सरकारी स्कूलों में पहली से सातवीं तक के छात्र-छात्राओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 16 दिसंबर से ली जाएगी। 16 से 18 दिसंबर तक दो पालियों में परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 3 बजे तक परीक्षा होगी। कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। प्रिंटेड प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिका से परीक्षा ली जाएगी, जिसमें छात्र-छात्राओं को उत्तर लिखना होगा। महत्वपूर्ण यह है कि तीन साल के बाद सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को अर्द्धवार्षिक परीक्षा में प्रिंटेड प्रश्नपत्र मिलेगा। अब तक घर से लाई गई कॉपी में ब्लैक बोर्ड से प्रश्न उतरना पड़ता था। बताते चलें कि पहले यह अर्द्धवार्षिक परीक्षा सितंबर में प्रस्तावित थी। जिलास्तर पर प्रश्नपत्र के लिए होगा टेंडर जेसीईआरटी (झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) ने जारी आदेश में कहा है...