नई दिल्ली, मई 24 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-2026 में 11वीं कक्षा के दाखिले के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। शिक्षा निदेशालय ने इसे लेकर परिपत्र जारी किया है। छात्र दाखिले के लिए निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जोन और जिला के उप शिक्षा निदेशक को यह सुनिश्चित करना होगा कि कला, मानविकी और विज्ञान संकाय के लिए सभी सरकारी स्कूल निकट के उन सरकारी स्कूलों के साथ जोड़े जाएं, जहां पर ये संकाय उपलब्ध नहीं हैं। साथ ही, डीडीई को निर्देश दिए है कि मंगलवार तक इस संबंध में सभी कार्य कर लें ताकि जल्द दाखिला प्रक्रिया शुरू की जाए। निदेशालय ने स्कूलों को दाखिले की प्रक्रिया 30 जून तक पूरा करने को कहा है। दिव्यांग छात्रों को पांच प्रतिशत अंकों की छूट व...