सीवान, नवम्बर 30 -- बसंतपुर। शिक्षा विभाग के निर्देश पर शनिवार को प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में "हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा" तथा "निपुण बनेगा बिहार हमारा" थीम पर अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य अभिभावकों को बच्चों की बुनियादी शिक्षा, संख्या ज्ञान, उपस्थिति और सीखने के स्तर की जानकारी देना था। हालांकि कई विद्यालयों में जहां अभिभावकों की उपस्थिति उत्साहजनक रही, वहीं कई स्कूलों में संगोष्ठी में शामिल होने के लिए अभिभावक पहुंचे ही नहीं। विद्यालयों के शिक्षकों ने बताया कि अधिकतर अभिभावक मजदूरी करने वाले हैं, जो सुबह बच्चों को स्कूल भेजकर घरों में ताला लगाकर काम की तलाश में बाहर निकल जाते हैं। इसके अलावा धान की कटाई का चल रहा दौर और गांवों में शादी-समारोहों का मौसम भी अभिभावकों की अनुपस्थिति का प्रमु...