मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बुधवार को जिले के 3000 स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है, मगर संगोष्ठी स्कूलों में आयोजित की गई। इसबार की संगोष्ठी बिना बच्चों के हुई। आठवीं से ऊपर की कक्षाओं के लिए बच्चे भी स्कूलों में पहुंचे और उनके साथ उनके अभिभावक भी थे मगर प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में केवल अभिभावक ही संगोष्ठी में पहुंचे। अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी में बच्चों की शैक्षणिक प्रगति के बारे में बताया गया। सुझाव भी मांगे गये। इस ठंड में बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल को लेकर भी अभिभावकों को जागरूक किया गया। कई स्कूलों में शिक्षकों ने अर्द्धवार्षिक परीक्षा की प्रगति के बारे में भी बताय...