औरंगाबाद, नवम्बर 29 -- सरकारी स्कूलों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किया है। विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार समग्र शिक्षा अभियान के तहत कंपोजिट स्कूल ग्रांट से स्कूलों में स्वच्छता, सुरक्षा, व्यवस्थापन और आवश्यक शिक्षण-सहायक सामग्री की खरीद होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने विस्तृत सूची जारी की है। जारी सूची के अनुसार स्कूलों को सामग्री मुहैया कराई जाएगी। 50 हजार रुपये तक की राशि वाले इस अनुदान का लाभ 101 से 250 नामांकन वाले विद्यालयों को मिलेगा। परिसर स्वच्छ और सुरक्षित रखने के उद्देश्य से विभाग द्वारा यह निर्देश जारी किया गया है। क्लासरूम की छोटी-मोटी मरम्मत, स्मार्ट बोर्ड की सफाई सामग्री और विद्युत संबंधी छोटे कार्य भी अनुदान की राशि से कराए ज...