मधुबनी, दिसम्बर 29 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिले के सरकारी स्कूलों में अब पढ़ाई और व्यवस्थाओं पर तकनीक की मदद से नजर रखी जाएगी। शिक्षा मंत्री की घोषणा के बाद जिले में स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी तेज हो गई है। इसका मकसद बच्चों की सुरक्षा बढ़ाना, स्कूलों की कार्यप्रणाली को पारदर्शी बनाना और लापरवाही पर रोक लगाना है। डीईओ अक्षय कुमार पांडेय ने बताया कि यह काम दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में उच्चतर माध्यमिक, माध्यमिक और वर्ग आठ तक के स्कूलों में कैमरे लगाए जाएंगे। इसके बाद दूसरे चरण में वर्ग सात और उससे नीचे के स्कूलों को इस व्यवस्था से जोड़ा जाएगा। इससे सभी स्तर के स्कूलों में एक समान निगरानी संभव हो सकेगी। विभिन्न व्यवस्थाओं में होगा व्यापक सुधार सीसीटीवी कैमरे लगने से स्कूल परिसरों में सुरक्षा बेहतर होगी। स्मार्ट क्लास म...