रांची, अगस्त 4 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद सोमवार को झारखंड के सरकारी स्कूलों में शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा के बाद स्कूल बंद कर दिए गए। मंगलवार को भी विद्यालय बंद रहेंगे। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने शोक संदेश में कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन से संपूर्ण झारखंड राज्य शोकाकुल है। उनकी संघर्षपूर्ण राजनीतिक यात्रा, आदिवासी समाज के उत्थान के लिए उनका समर्पण और जनसेवा के प्रति उनकी निष्ठा आज भी प्रेरणा का स्रोत है। उनके सम्मान में राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जहां शिक्षकों और छात्रों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से शिबू सोरेन के प्रेरणादायक व्यक्तित्व को स्मर...