किशनगंज, अगस्त 31 -- दिघलबैंक(नि.स.)। विभागीय आदेश के आलोक में शनिवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों मे शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया।आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया, प्राथमिक विद्यालय उत्तर कुढ़ेली ,उच्च विद्यालय तुलसिया, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गंधर्वडांगा, धनगढ़ा , लक्ष्मीपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय मीरधनडांगी, कमाती आदि सहित दर्जनों विद्यालयों में शनिवार को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। खेलो और सीखो विषय पर अगस्त माह के अंतिम कार्यदिवस को आयोजित इस शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी में खेलों के माध्यम से बच्चों में होने वाले मानसिक,सामाजिक और भावनात्मक विकास पर विस्तार से चर्चा की गई । शनिवार को आयोजित इस बैठक के दौरान विभिन्न विद्यालयों में उपस्थित अभिभावकों से बच्चों के शैक्षणिक प्रगति सहित नियमित व ससमय विद्यालय आने,विद्य...