देवघर, नवम्बर 5 -- मधुपुर। क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। पुलिस और शिक्षा विभाग इस पर अंकुश लगाने में असफल है। विगत अगस्त माह से अब तक चोरों ने एक दर्जन से अधिक सरकारी स्कूलों को अपना निशाना बनाया है। मध्याह्न भोजन का सामान, कंप्यूटर लैब के उपकरण, पंखा, गैस सिलेंडर, बर्तन समेत अन्य कीमती सामानों की चोरी हुई है। सरकारी स्कूल चोरों का शॉफ्ट टारगेट बना है। विगत 10 जुलाई को गड़िया उत्क्रमित उच्च विद्यालय में चोरी हुई थी। 11 अगस्त को पुनः इसी विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। 30 अगस्त को पहाड़पुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय, 6 सितंबर को नवादा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, 15 जुलाई को पटवाबाद मध्य विद्यालय, 8 अक्टूबर को लालपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय, 8 नवंबर को भगवानपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भोक्ता छोरांट उ...