मोतिहारी, अगस्त 15 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि । जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में गुणवत्ता शिक्षा व बच्चों की उपस्थिति सुधारने के लिए डीईओ राजन कुमार गिरि ने कदम उठाया है। उन्होंने जिले के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किया है। डीईओ ने कड़ाई के साथ स्कूलों में प्रतिदिन समय से चेतना सत्र के आयोजन व बच्चों के रेगुलर यूनिफॉर्म में विद्यालय आने को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है। डीईओ ने प्रधानाध्यापकों को भेजे पत्र में कहा है कि नियमित रूप से चेतना सत्र का आयोजन किया जाए। इस दौरान माइक से प्रार्थना व अन्य इवेंट की उद्घोषणा से क्षेत्र में शिक्षा का माहौल बेहतर होगा। इसके अलावा आसपास के बच्चों को अभिभावकों द्वारा स्कूल भेजा जाएगा। इससे विद्यालयों म...