पटना, मई 4 -- पहली से लेकर बारहवीं तक के सभी सरकारी स्कूलों में हर माह अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी (पीटीएम) होगी। इसकी तिथि भी तय कर दी गई है। हर महीने के अंतिम सोमवार को पीटीएम होगी। शिक्षा विभाग ने संगोष्ठी की थीम भी तय कर दी है। विभाग ने रविवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 में पीटीएम के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक विनायक मिश्र ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र के साथ कैलेंडर भेजा है। पीटीएम एक ही तरीके से कराने के लिए कैलेंडर : प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने कहा है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान देखा गया है कि स्कूलों में पीटीएम अलग-अलग तरीके से आयोजित हो रही हैं। इससे पीटीएम की प्रभावशीलता कम हो रही है। इसलिए इसे अधिक कारगर व प्रभावी बनाने के लिए वार्षिक कैलेंडर विकसित किया गया है। कैलेंडर में प्रत्येक मा...