धनबाद, दिसम्बर 9 -- धनबाद जिले के सरकारी स्कूलों में सोमवार को प्रोजेक्ट रेल के तहत मासिक परीक्षा शुरू हुई। ब्लैक बोर्ड में प्रश्न लिखकर शिक्षकों ने मासिक रेल परीक्षा ली। मध्य विद्यालय दुर्गा मंदिर नगरपालिका धनबाद में पहले दिन बच्चों की उपस्थिति लगभग 80 प्रतिशत तक रही। विद्यालय में प्रतिनियोजित आठ नए सहायक आचार्यों ने भी प्रोजेक्ट रेल की बारीकियों को जाना और पूरी प्रकिया से वे प्रशिक्षित हुए। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार कर्ण, राजकुमार वर्मा, धीरज कुमार, चिंतामणि कुमारी, माधुरी, रंभा, प्रवीण, नेहा, राहुल, सुनीता, संदीप, निर्मल, आदित्य, सुरेश समेत अन्य सक्रिय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...