धनबाद, दिसम्बर 17 -- धनबाद सरकारी स्कूलों में मासिक रेल परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी किया गया। स्कूलों में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों व अन्य अतिथियों ने रिजल्ट का वितरण किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार कर्ण ने बेहतर उपस्थिति और बेहतर परिणाम के लिए पूरे विद्यालय प्रबंधन को बधाई दी। विद्यालय में प्रतिनियोजित 8 नए सहायक आचार्यों ने प्रोजेक्ट रेल की पूरी प्रणाली को देखा। 19 दिसंबर को होने वाली पीटीएम में इसकी विस्तृत चर्चा की जाएगी। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार कर्ण, चिंतामणि कुमारी, रंभा कुमारी, धीरज कुमार, निर्मल महतो, राहुल पांडेय, प्रवीण कुमार सिन्हा,सुनीता कुल्लू, नेहा सत्यार्थी, सुरेश कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...