बोकारो, जनवरी 29 -- बोकारो। जिले के सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्ष तक के छात्रों के बीच मध्यान्ह भोजन कराया जाता है। लेकिन सत्र 2021-22 से लेकर सत्र 2023 -24 तक का मध्यान्ह भोजन का ऑडिट जिले के कुल 126 स्कूलों में नहीं हो पाया है। बोकारो जिले के विभिन्न विद्यालयों में मध्याह्न भोजन का ऑडिट नहीं किए जाने पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने जिले के कुल 126 प्रधानाध्यापक के वेतन निकासी पर रोक लगा दी है। इस संबंध में पूछे जाने पर विभिन्न स्कूलों के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि उन्हें मध्यान्ह भोजन का ऑडिट करने को कहा गया था लेकिन मध्यान्ह भोजन का आडिट करने वाले ऑडिटर वर्तमान में धनबाद में हैं। इसके कारण विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापक समय पर ऑडिट नहीं कर पा रहे हैं। जबकि विगत 3 वर्ष से कई स्कूलों में एमडीएम का ऑडिट नहीं हो पाया ...