आरा, मई 30 -- -छात्रों को प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित करें शाहपुर। प्रखंड के हरिनारायण इंटर प्लस टू विद्यालय में शुक्रवार को स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी मो अहसन ने नये छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों में भी अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायी जा रही है। इसलिए शिक्षकों से अपील है कि वे छात्रों को प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित करें। समारोह में वर्ग नवम के छात्रों का सीनियर वर्ग दशम के छात्रों ने स्वागत किया। पूर्व प्राचार्य बरमेश्वर ओझा ने भी छात्रों को शिक्षा के प्रति पूरी तत्परता बरतने पर विशेष रूप से बल दिया। स्वागत समारोह मशाल खेल में संकुल स्तर पर विजेता और उपविजेता को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पुरस्कार आदि देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता पूर्व प्राचार्...