बेगुसराय, अगस्त 17 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। विभागीय निर्देश के बाद भी सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का मामला अधर में लटक गया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की ओर से जुलाई माह में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया था। एसीएस ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे पर्यवेक्षण में अभियान के तौर पर समस्याओं को दूर करने का कार्य करेंगे। यह भी कहा था कि विद्यालयों में उपलब्ध कमरे, उपस्कर, ड्रिंकिंग वाटर आदि से संबंधित कार्य पूर्ण होने के बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर विद्यालयों का फोटोग्राफ लिया जाएगा। इन फोटोग्राफ को ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। बताया जाता है कि इस मद में राशि नहीं मिलने के कारण ज्यादातर स्कूलों में कोई कार्य नहीं हो सका। एसीएस ने पत्र में बताया था ...