संभल, जून 14 -- अब सरकारी स्कूलों के बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी निखारने का अवसर मिलेगा। शिक्षा विभाग ने खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए खास योजना तैयार की है। जुलाई माह में स्कूलों को स्पोर्ट्स ग्रांट जारी की जाएगी, जिससे खेलों से संबंधित संसाधनों को बेहतर बनाया जा सकेगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत विद्यार्थियों को खेलो इंडिया और फिट इंडिया अभियान की तर्ज पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। खेल शिक्षक बच्चों को शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ विभिन्न खेलों में दक्ष बनाएंगे। इससे छात्रों का शारीरिक विकास तो होगा ही, साथ ही खेलों में भी उनकी प्रतिभा उभरकर सामने आएगी। खास बात यह है कि विद्यार्थियों को जिला, मंडल और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। इससे प्रतिभाशाली खिला...