बक्सर, जुलाई 19 -- युवा के लिए ----- कार्यक्रम प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कचरा डालो डस्टबिन में जैसे नारों के माध्यम से जागरूकता फोटो संख्या-20, कैप्सन- शनिवार को डुमरांव के मध्य विद्यालय कमधरपुर में स्वच्छता का गुर सीखते स्कूली बच्चे। डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत बच्चों को स्वच्छता, साफ-सफाई और कचरा प्रबंधन के महत्व की जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार हर शनिवार को अलग-अलग विषयों पर छात्रों को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। विद्यालयों में शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि साफ-सफाई केवल हमारे शरीर और कपड़ों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना भी उतना ही जरूरी है। समझाया कि ...