रुडकी, मई 5 -- सरकारी स्कूलों में कोई भी शिक्षक अब लिपिकीय कार्य नहीं करेंगे। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड देहरादून के निदेशक ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के बाद अब स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। दरअसल जिले के कुछ सरकारी स्कूलों में लिपिकीय स्टाफ की कमी है। ऐसे में कई विद्यालयों में लिपिकीय कार्य शिक्षक ही देख रहे हैं। इससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसको देखते हुए माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड देहरादून के निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने निर्देश जारी करते हुए शिक्षकों के लिपिकीय कार्य करने पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को कहा है कि किसी कार्यालय में शिक्षक मिनिस्ट्रीयल संवर्ग का कार्य कर रहे है, तो इसकी तत्काल जानकारी दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...