शामली, जुलाई 12 -- बनाने, की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस कार्यक्रम को सफल करने के लिए परिषदीय के चिन्हित स्कूलों में 28770 रूपये की धनराशि से 50 प्रकार के उपकरण खरीदें गए है। इसके लिए हर ब्लॉक से दो सर्वाधिक बच्चों की संख्या वाले स्कूलों का चायन हुआ है। इन चायनित 10 स्कूलों शासन से ग्रांट भेजी जा चुकी है। सरकार की ओर से नित नए कार्यक्रम बेसिक शिक्षा विभाग में कराए जाते है। जिसके चलते अब सरकार और से परिषदीय विद्यालयों में पढने वाले बच्चों को शिक्षा के साथ साथ आत्मर्निभर बनाए जाने का उद्देश्य से लर्निंग बाय डूइंग कार्यक्रम शूरू किया गया है। लर्निंग बाय डूइंग यानि कर के सीखों कार्यक्रम के लिए जिले से कुल 10 स्कूलों का चयन किया है। जिसमें हर ब्लॉक से दो दो सबसे अधिक बच्चों की संख्या वाले स्कूलों को इस कार्यक्रम में चिन्हित किया गया है। इस कार्यक्रम...