धनबाद, जून 17 -- धनबाद। राज्य परियोजना के निर्देश पर सरकारी स्कूलों में प्रोजेक्ट रेल (मासिक टेस्ट) का रिजल्ट सोमवार को जारी किया गया। मध्य विद्यालय दुर्गा मंदिर में प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कर्ण ने प्रार्थना सभा में बच्चों को परिणाम सुनाया। विशिष्ट अतिथि रमेश टुडू ने टॉपर छात्रों को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों की हौसलाअफजाई की। प्रोजेक्ट रेल के अंतर्गत अब अगली परीक्षा सात और आठ जुलाई को होगी। मौके पर राजकुमार वर्मा, चिंतामणि कुमारी, रंभा कुमारी, कुमारी माधुरी, धीरज कुमार, शुभम लाल दास समेत अन्य सक्रिय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...