रांची, अप्रैल 28 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से राज्य के नौवीं से 12वीं के 2700 माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रहरी क्लब के माध्यम से नशे के खिलाफ सशक्त अभियान शुरू किया जा रहा है। ये क्लब स्कूली बच्चों को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेंगे और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे। प्रहरी क्लब के माध्यम से छात्र-छात्राओं को नशे के सामाजिक, शारीरिक और मानसिक नुकसानों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। यह पहल बच्चों को न केवल नशे के खतरों से अवगत कराएगी, बल्कि उन्हें सही जानकारी और मार्गदर्शन देकर एक सुरक्षित भविष्य की ओर ले जाएगी। प्रहरी क्लब में प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, दो वरीय सहायक शिक्षक और तीन ...