धनबाद, सितम्बर 16 -- अमित वत्स/ धनबाद धनबाद के सरकारी स्कूलों में 8 से 13 सितंबर तक निर्धारित द्वितीय शिक्षक अभिभावक बैठक (पीटीएम) में अभिभावकों समेत अन्य की भागीदारी अन्य जिलों की तुलना में कम रही। 1727 स्कूलों में जिले के मात्र 1011 सरकारी स्कूलों ने राज्य कार्यालय को रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट के अनुसार 58.54 फीसदी के साथ धनबाद राज्य में 24वें यानी कि अंतिम स्थान पर है। झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद ने एक सितंबर को पत्र जारी कर 8 से 13 सितंबर तक पीटीएम करने का निर्देश दिया था। पीटीएम से स्कूलों में शैक्षिक वातावरण निर्माण एवं माता-पिता/ अभिभावक को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है। वैसे स्कूलों पर विशेष रूप से फोकस करना था, जहां सबसे कम नामांकन एवं सर्वाधिक अनुपस्थिति है। इन स्कूलों में मंत्री, सांसद, विधायक एवं जिले के वरीय पदााधिकारियों क...