बगहा, नवम्बर 19 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय जिले के सरकारी स्कूलों में पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विविध गतिविधियां आयोजित होंगी। इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक ने डीईओ व एसएसए डीपीओ को पत्र भेजकर कई निर्देश दिए हैं।जिसमें कहा है कि सभी स्कूलों में इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के तहत जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित मार्गदर्शिका उपलब्ध करायी गयी है।मुख्य रूप से विभिन्न पर्व-त्योहार के आयोजन में प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी कलाकृतियों और मूर्तियों के कारण पर्यावरण पर दूष्प्रभाव कम करने के लिए सीबीएसई के सहयोग से सुझावात्मक गतिविधियां उपलब्ध करायी गयी हैं। साथ ही स्कूलों में इको क्लब का गठन कर गतिविधियों के संचालन संबंधित निर्देश दिए गए हैं। इन गतिविधियों को ही स्कूलों में इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के माध्...