मोतिहारी, नवम्बर 24 -- मोतिहारी। सरकारी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की नेत्र जांच कर इसकी रिपोर्ट देने का निर्देश राज्य स्वास्थ्य समिति ने सिविल सर्जन को दिया है। निर्देश के अनुसार सरकारी स्कूल में नेत्र सहायक के माध्यम से यह जांच करवाना है जिसमें राष्ट्रीय बाल सुरक्षा के चिकित्सा का सहयोग लेने को कहा गया है। बताते हैं कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में जिला स्तर से बरती जा रही उदासीनता को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने नाराजगी जतायी है । टीम बना इस योजना को पूरा करने को कहा गया है। बताते हैं कि राज्य स्तर पर समीक्षा के दौरान अंधापन योजना के तहत चलने वाला यह कार्यक्रम राज्य स्तर पर निचले पायदान पर है । इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने नाराजगी जतायी है। इस कार्यक्रम में शिक्षा अधिकारी से भी सहयोग लेने को कहा गया है। बताते हैं कि सदर अस्प...