पटना, दिसम्बर 9 -- शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मंगलवार को प्राथमिक और माध्यमिक निदेशालय से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर एक-एक स्कूल को मॉडल स्कूल बनाना है। ये मॉडल स्कूल, निजी स्कूलों से भी बेहतर होंगे। उन्होंने कहा कि अब एक बार फिर से नियमित रूप से राज्य के सभी सरकारी स्कूलों का निरीक्षण होगा। समीक्षा बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों से नियमित स्कूलों का निरीक्षण करने को कहा है। निरीक्षण के लिए शिक्षा विभाग के राज्य मुख्यालय से भी अधिकारी विभिन्न जिलों के स्कूलों में रैंडम तरीके से जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिस भी पंचायत में उच्च माध्यमिक स्कूल नहीं हैं, वहां जल्द इसे चालू कराएं। मंत्री ने अधिकारियों को शिक्षकों की वेतन विसंगति जल्द से...