पटना, फरवरी 28 -- राज्य के सरकारी स्कूलों में दृष्टि दोष से पीड़ित बच्चों और अन्य क्षेत्रों में शिविर लगाकर नेत्र रोगियों को नि:शुल्क चश्मा वितरण किया जाएगा। वर्तमान में नेत्र जांच की सुविधा वाले सभी सरकारी अस्पतालों में दृष्टि दोष से पीड़ित मरीजों को नि:शुल्क चश्मा का वितरण किया जा रहा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि यह राज्य सरकार के राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है। राज्य सरकार लोगों को सहज और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य योजना का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि नेत्र परीक्षण की सुविधा से युक्त राज्य के जिला अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ...