देवघर, मई 15 -- चितरा,प्रतिनिधि। सरकारी विद्यालयों में शिक्षा गुणवत्ता का स्तर जैसे भगवान भरोसे है। उसी तरह विद्यालयों में पठन पाठन करने वाले बच्चों की सुरक्षा भी विभाग ने भगवान भरोसे पर छोड़ दी है। बता दें कि क्षेत्र के चितरा, लगवां, आसनबनी, संथालडीह, कुरा, कुकराहा सहित सात संकुल अंतर्गत आने वाले 112 प्राइमरी और अपग्रेड स्कूलों में तड़ित चालक (लाइटनिंग अरेस्टर) लगभग शून्य है। वहीं कुछ स्कूलों में तड़ित चालक लगा भी है तो रख रखाव के अभाव में जीर्ण शीर्ण स्थिति में है और कई स्कूलों से चोरी भी हो गई है। इसके बाद से दुबारा वैसे स्कूलों में तड़ित चालक लगाए ही नहीं गए। यह स्थिति न केवल प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि सैकड़ों नौनिहालों की जान के साथ खुलेआम खिलवाड़ भी है। गौरतलब है कि गर्मी और बरसात के मौसम में आकाशीय बिजली गिरने की घ...