भागलपुर, अगस्त 19 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में बच्चों की ससमय उपस्थिति को लेकर सख्ती की जाएगी। दरअसल, शिक्षा मुख्यालय को कई जगहों से बच्चों की लेटलतीफी की शिकायत मिल रही थी। चेतना सत्र में भी उनकी उपस्थिति नहीं हो रही थी। इसको लेकर अब भागलपुर सहित राज्य के सभी स्कूलों में चेतना सत्र में विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है। यदि वे समय से स्कूल नहीं पहुंचते हैं तो उन्हें परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों और स्कूल प्रधानाचार्य को निर्देश जारी किया है। पहले दिन देनी है चेतावनी अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि चेतना सत्र शुरू होने के पूर्व समय से विद्यालय का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएग...