रांची, नवम्बर 2 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के सरकारी स्कूलों में 18 नवंबर से 20 नवंबर तक टीचर नीड असेसमेंट (टीएनए) टू होगा। टीएनए के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। राज्य के करीब चार हजार शिक्षकों ने इसमें रजिस्ट्रेशन नहीं किया है। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ऐसे शिक्षकों को जिलावार चिन्हित कर कार्रवाई करेगा। इसमें संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक पर भी नकेल कसी जाएगी। टीचर नीड असेसमेंट की दो शिफ्ट में परीक्षा होगी। शिक्षकों को 60 प्रश्नों के जवाब देने होंगे और इसके लिए उन्हें दो घंटे का समय मिलेगा। जिन शिक्षकों के मोबाइल से एप अनस्टॉल हो गया है या जो शिक्षक नये नियुक्त हुए हैं या फिर जिनका तबादला दूसरे जिले में हुआ है, उन्होंने दोबारा रजिस्ट्रेशन किया है। पहले टीएनए में 1.10 लाख शिक्...