बोकारो, नवम्बर 12 -- जिले के सरकारी स्कूलों व आवासीय विद्यालयों में झारखण्ड राज्य के स्थापना के रजत जयन्ती वर्ष समारोह के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बताया इस अवसर पर सरकारी स्कूलों के प्रातःकालीन विशेष प्रार्थना सभा में झारखण्ड के इतिहास /गौरव गाथा महापुरुष आन्दोलनकारियों व झारखण्ड राज्य की स्थापना, रजत जयन्ती वर्ष के बारे में व समृद्ध विरासत व संस्कृति से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच क्विज व निबंध प्रतियोगिता व सेमिनार का आयसोजन किया जाएगा। क्विज प्रतियोगिता में (कक्षा 6 - 8 व कक्षा 9 - 12) के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकेंगे। क्विज का प्रश्न में झारखण्ड के इतिहास/गौरव गाथा महापुरुषों आन्दोलनकारियों व झारखण्ड राज्...