गिरडीह, मई 8 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांवों में इन दिनों जगह जगह जल संकट गहरा गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश सरकारी स्कूलों में चापाकल चालू हालत में नहीं है। इससे मध्याह्न भोजन बनाने में भी परेशानी हो रही है। बीते दो माह पूर्व स्कूलों को एफसीआई गोदाम से चावल की आपूर्ति नहीं की गई थी। एक माह पूर्व चावल की की आपूर्ति हुई है। तो अब पानी की किल्लत से नौनिहालों के निवाले पर आफत है। बताते चले कि जमुआ प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न विद्यालयों में लगा चापाकल खराब रहने से यहां मध्याह्न भोजन से लेकर बच्चों को पानी पीने में दिक्कत हो रही है। इस गर्मी में नौनिहालों को अगल बगल के कुओं पर जाकर प्यास बुझानी पड़ती है। यही हाल जमुआ प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के सुदूरवर्ती गांवों के स्कूलों की है। स्कूलों में व...