बोकारो, जुलाई 5 -- जिले के सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं के बीच एफएलएन चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। जिले में वर्ड पावर चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व में किया गया था। यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बताया कि इस एफएलएन चैंपियनशिप में दूसरी कक्षा से पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए केवल अंग्रेजी विषय में ही प्रतियोगिता का आयोजित की गई थी। इसके फलाफल व विद्यार्थियों समेत शिक्षकों में उत्साह को देखते हुए इस चैंपियनशिप के अंतर्गत अंग्रेजी समेत हिंदी व गणित को भी जोड़ा गया है। इस बार इसका नाम एफएलएन चैंपियनशिप रखते हुए प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में हिंदी विषय के लिए रूम टू रीड व गणित के लिए संपर्क फाउंडेशन संस्था को नॉलेज पार्टनर के रूप में रखा गया है। जबकि वर्ष 2025 -26 के एफएलए...