बोकारो, सितम्बर 28 -- जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रही छात्राओं को अपनी सुरक्षा प्रदान करने के उद्येश्य से उन्हें आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे कि स्कूल की छात्राएं अब अपनी सुरक्षा को लेकर दूसरे पर आश्रित नहीं रहेंगी। बल्कि अपनी आत्म सुरक्षा स्वयं करेंगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बताया कि जिले के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छठी कक्षा से आठवीं कक्षा व नौंवी कक्षा से 12 वीं कक्षा तक के छात्राओं को आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए बोकारो जिला ओलंपिक संघ के पदाधिकारी के साथ जिले के कराटे संघ, जुडो संघ व वुशु संघ के सचिव के साथ स्कूल की छात्राओं को आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण देने को लेकर चर्चा किया गया। उन्होंने बताया इसके लिए 10 अक्टूबर से जिले के कुल 60...