कोटद्वार, मई 10 -- शनिवार को पदमपुर सुखरौ स्थित एक बारातघर के सभागार में जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ इकाई दुगड्डा की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं त्रैवार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने सरकारी विद्यालयों में घटती छात्र संख्या के कारण और उपायों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर निगम मेयर शैलेन्द्र रावत ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में विकासखंड दुगड्डा के विभिन्न जूनियर हाई स्कूलों से पिछले दो वर्षों में सेवानिवृत हुए 13 शिक्षकों को अंग वस्त्र तथा विदाई पत्र देकर सम्मानित किया गया। द्वितीय सत्र में शिक्षकों ने विद्यालय में घटती छात्र संख्या के कारण और उपाय पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों के अध्ययन स्तर को निजी स्कूलों जैसा ही ...