काशीपुर, जुलाई 6 -- जसपुर, संवाददाता । जनपद के राजकीय विद्यालयों में क्लस्टर सिस्टम लागू करने पर राजकीय शिक्षक संघ नाराज हो गया। संघ ने इसके विरोध में सीईओ को ज्ञापन सौंपकर क्लस्टर सिस्टम को तत्काल निरस्त करने की मांग की। शनिवार को जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष नीरज चौहान द्वारा सीईओ को दिए गए ज्ञापन में कहा कि शिक्षा मंत्री ने अन्य विभागीय अधिकारियों से कहा है कि क्लस्टर सिस्टम में कोई भी सरकारी विद्यालय बंद नहीं किया जाएगा। बावजूद इसके सीईओ द्वारा भेजे गए पत्र में जनपद के आठ क्लस्टर इंटर कॉलेजों में 39 हाईस्कूल व इंटर कॉलेज संबद्ध कर दिया गया है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि 39 हाईस्कूल, इंटर कॉलेजों को बंद करने का प्रयास शुरू हो गया है। कहा गया है कि स्कूल कॉलेज बंद होने से जिले के सैकड़ों प्रधानाचार्य, शिक्षक, कार्यालय स्टाफ, ...