बोकारो, अप्रैल 29 -- बोकारो के नौ प्रखंड में स्थित सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे कुल 1 लाख 52 हजार छात्र- छात्राओं के बीच शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल बैग का वितरण किया जाएगा। जिसमें प्रथम चरण में चंद्रपुरा प्रखंड और चंदनकियारी प्रखंड में स्थित सभी सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के छात्र छात्रों के बीच स्कूल बैक का वितरण किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक डॉ अतुल कुमार चौबे ने बताया कि जिले के सभी सरकारी स्कूलों में प्रखंड वार स्कूल बैग का वितरण करने का निर्देश सभी प्रखंड के बीआरपी को दिया गया है। जिसमें बीआरपी के माध्यम से जिले के अन्य प्रखंड में भी जल्द ही सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के छात्र- छात्राओं को भी स्कूल बैग का वितरण करने का निर्देश दिया गया है। जि...