भागलपुर, मार्च 3 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता नए सत्र से सरकारी स्कूलों में छठी कक्षा से अब एनसीईआरटी की किताबों से ही छात्रों को पढ़ाया जाएगा। इसको लेकर राज्य शिक्षा शोध और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से छठी कक्षा और उससे ऊपर की कक्षाओं की किताबों में बदलाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा कक्षाओं में अब कम्प्यूटर की किताबें भी शामिल की जाएंगी। इसका उद्देश्य बच्चों को शुरू से ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए माहौल देना और उसके लिए तैयार करना है। इस बाबत एससीईआरटी की ओर से निर्देश जारी कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...