भागलपुर, जून 28 -- झाझा । निज प्रतिनिधि अब प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 में नामांकन के लिए बच्चों के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। कक्षा 2 से ऊपर की कक्षाओं में नामांकन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य रहेगा। राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 में नामांकन के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता में ढील देने का निर्णय लिया है। इससे संबंधित आदेश प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई कि ई-शिक्षाकोष पोर्टल में बच्चों के नामांकन को दर्ज करने में आधार कार्ड की अनिवार्यता के कारण काफी परेशानी आ रही है। जिन बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं है, उनका कक्षा 1 में नामांकन नहीं हो पा रहा है। इसे देखते हुए कक्षा 1 के नामांकन में आधार कार्ड ...