जमशेदपुर, अगस्त 28 -- बच्चों में पढ़ने की प्रवृति बढ़ाने के लिए एक सितंबर को पूरे राज्य के सरकारी स्कूलो में एक साथ रीड ओ थॉन कराया जाएगा। स्कूल में सुबह 11 से 11:30 तक विद्यार्थी किताब पढ़ेंगे। इसके बाद पूरे कार्यक्रम को समग्र करते हुए एक सेमिनार का आयोजन कराया जाएगा। झारखंड एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल (जेईपीसी) ने निर्देश देते हुए इस अभियान को 10 सितंबर तक चलाने को कहा है। इसके तहत बच्चों को पठन गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। बच्चों में पढ़ने की रुचि जगाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...