बिजनौर, फरवरी 20 -- सरकारी स्कूलों में एआरपी (एकेडमिक रिर्सोस पर्सन) शिक्षा का स्तर उठाएंगे। एआरपी की 28 फरवरी को परीक्षा होगी। विभागीय अधिकारियों ने परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। जिले में करीब 57 एआरपी तैनात किए जाएंगे। जिले के स्कूलों में तैनात एआरपी एकेडमिक रिर्सोस पर्सन का कार्यकाल समाप्त हो गया है। नए स्तर से स्कूलों में एआरपी तैनात किए जाएंगे। 57 एआरपी तैनात किए जाएंगे। एआरपी के लिए 138 आवेदन में 106 आवेदन सही मिले हैं। इनकी परीक्षा के बाद माइक्रो टीचिंग होगी और साक्षात्कार के बाद तैनाती होगी। 28 फरवरी को एआरपी की परीक्षा होगी। परीक्षा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान इस्माइलपुर में होगी। एआरपी स्कूलों में शिक्षा का स्तर उठाऐंगे। एआरपी स्कूलों में जाकर अध्यापकों को बच्चों को पढ़ाने में आ रही बाधाओं को दूर करने में मदद करेंगे...