फरीदाबाद, नवम्बर 19 -- ------ फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सरकारी स्कूल के छात्रों को ई-अधिगमन योजना के तहत दिए गए टैबलेट दोबारा से चालू होंगे। इसके तहत छात्रों को दो जीबी डेटा प्रतिदिन दिया जाएगा और इसे चलाने के लिए दो जीबी डेटा दिया जाएगा। इसे लेकर शिक्षा निदेशालय ने निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश सरकार ने वर्ष 2021 में ई-अधिगमन योजना के तहत सरकारी स्कूलों में नौवीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए थे। फरीदाबाद के करीब 26 हजार छात्र एवं छात्राओं को टैबलेट दिए गए थे। इस योजना ने महज पांच वर्षों में ही दम तोड़ दिया। शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों के पास शिकायतें पहुंची थी कि छात्र टैबलेट का पढ़ाई के लिए उपयोग करने की बजाय सोशल मीडिया सहित प्रतिबंधित साइट्स चलाते हैं।इसके चलते इस बार शिक्षा निदेशालय ने स...